जैविक खेती में ऐसे करें मुफ्त खाद तैयार होगा लाखों का फायदा सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रदर्शित

Mock test

यदि आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप इस वेबसाइट में सभी प्रकार के मॉक टेस्ट के लिए इसे आप फॉलो कर सकते हैं जिससे आपको मॉक टेस्ट देने में सहायक होगा तथा इससे आप अपनी तैयारी को धार दे सकते हैं यह आपकी तैयारी के लिए सफल और आपके अनुकूल टेस्ट साबित होंगे मुझे आशा है कि आप इस वेबसाइट को फॉलो करेंगे!  इस वेबसाइट में आपको जीके इस यूपीएससी UPSSSC एमपी पीएससी एसएससी बिहार शिक्षक मध्य प्रदेश शिक्षक मध्य प्रदेश पटवारी व्यापम छत्तीसगढ़ आदि जैसे कोर्स का मॉक टेस्ट दिया जाएगा मुफ्त! Mock Test :-  https://forms.gle/zBhkrXxi6LvzVSzF7

जैविक खेती में ऐसे करें मुफ्त खाद तैयार होगा लाखों का फायदा


उद्येश्य:-
1 हैक्टेयर खेत के लिए खाद तैयार करना।

आवश्यक सामग्री:- गौ मूत्र (गाय/भैंस) 15 लीटर, गोबर 15 किग्रा. , खाने अयोग्य गुड़, 1 किग्रा पिसी हुई चोकर/दाल (कोई भी) , 1 किग्रा. पीपल/बरगद के नीचे की मिट्टी, 200 लीटर पानी , पात्र/ड्रम ( प्लास्टिक ) ।

विधि:- गौ मूत्र एवं गोबर, गुड़ , चोकर, मिट्टी को मिलाकर घोल तैयार कर  लें तथा इस तैयार घोल को 200 लीटर पानी में मिलाकर चयनित खेत में छिड़काव करें।  यह छिड़काव किसान चयनित खेत में हर 21 दिन में करें।

नोट :- खेत में खड़ी फसल के समय किसान यह खाद सिंचाई के साथ दे सकता है।

सावधानियां :-
1. घोल का उपयोग 15 दिन बाद करना चाहिए।
2. घोल हर 21 दिन में देना चाहिए।
3. घोल में प्रयुक्त सामग्री को पूर्ण रूप से आपस में मिला लें।
4. यह खाद छायादार स्थान में निर्मित करें अर्थात् बनायें।




टिप्पणियाँ