जैविक खेती में ऐसे करें बीजोपचार होगा लाखों का मुनाफा सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रदर्शित

Mock test

यदि आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप इस वेबसाइट में सभी प्रकार के मॉक टेस्ट के लिए इसे आप फॉलो कर सकते हैं जिससे आपको मॉक टेस्ट देने में सहायक होगा तथा इससे आप अपनी तैयारी को धार दे सकते हैं यह आपकी तैयारी के लिए सफल और आपके अनुकूल टेस्ट साबित होंगे मुझे आशा है कि आप इस वेबसाइट को फॉलो करेंगे!  इस वेबसाइट में आपको जीके इस यूपीएससी UPSSSC एमपी पीएससी एसएससी बिहार शिक्षक मध्य प्रदेश शिक्षक मध्य प्रदेश पटवारी व्यापम छत्तीसगढ़ आदि जैसे कोर्स का मॉक टेस्ट दिया जाएगा मुफ्त! Mock Test :-  https://forms.gle/zBhkrXxi6LvzVSzF7

जैविक खेती में ऐसे करें बीजोपचार होगा लाखों का मुनाफा


उद्येश्य:- जैविक खेती में बीज को उपचारित करना।

आवश्यक सामग्री:- चयनित बीज गौमूत्र 1 लीटर, गोबर 1 किग्रा. कलई चूना 100 ग्राम , पात्र/ड्रम (प्लास्टिक) ।

विधि:- गौमूत्र एवं गोबर को पात्र में डालकर मिला लें तथा कलई चूने को अलग पात्र / बर्तन में पानी में डालकर ठंडा कर लें एवं इसको उस पात्र में डाल दें जिस पात्र में गौमूत्र एवं गोबर का घोल है और इसके बाद पुनः सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें ; घोल तैयार होने के बाद उसमें चयनित बीज को डाल दें तथा उस बीज को लगभग 12 घंटे तक उस घोल में डला रहने दें।

नोट :- यह क्रिया रात में बीज बोने के दो दिन पहले करें।

सावधानियाँ:-
1. कलई चूने को गोबर के घोल में पूर्णतः ठण्डा होने पर ही मिलायें ।
2. यह क्रिया शाम को करें , जिससे बीज के पूर्णतः भीगने का समय मिले । 
3. बीज को घोल से निकालने के बाद छापादार स्थान में ही सुखायें ।

टिप्पणियाँ